
दलौदा में खेल दिवस पर खिलाड़ियों का किया सम्मान
दलौदा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मलखंब प्रशिक्षण केंद्र दलोदा जिला मंदसौर में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मलखम्ब का प्रदर्शन भी किया।
कार्यक्रम युवा नेता डॉ. भानु प्रताप सिंह सिसोदिया मंदसौर की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथिगण जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, पूर्व मंडी अध्यक्ष ईष्वरलाल पाटीदार, पूर्व गौशाला अध्यक्ष बंसीलाल माली, ग्राम पंचायत दलौदा सरपंच प्रतिनिधि अनिल कैथवास एवं ब्लॉक समन्वयक श्रीमती प्रियंका प्रजापत खेल युवा कल्याण विभाग मंदसौर और मधु सुदन पाटीदार सरपंच रिछालाल मुहा एवं अंकिता बिष्ट कोरियोग्राफर दलोदा आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक श्री हटेला एवं ग्राम पंचायत दलोदा सचिव विनोद धाकड़, एकलव्य एकेडमी के पंकज शर्मा, विजय वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्थयों ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा वर्ग में जागरूकता उत्पन्न होती हैं