मंदसौर। कोरोना की तीसरी लहर के बाद रेल प्रशासन अब धीरे-धीरे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने के साथ खिड़की से टिकट लेकर सफर करने की स्वीकृति दे रहा हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल से प्रारंभ होने वाली अधिकांश ट्रेनों में एक मई से जनरल टिकट से यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इनमे कोटा-इंदौर, कोटा-उधमपुर, कोटा-पटना, कोटा-जयपुर ट्रेन शामिल है। इसके अलावा बांद्रा-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल मेल, फ्रंटियर मेल सहित अन्य ट्रेनों को लेकर 30 अप्रैल से पहले निर्णय ले लिया जाएगा। बिलासपुर मंडल में रेलवे संबंधी कार्य चलने से एक मई से 17 मई तक द्विसाप्ताहिक बिलासपुर भगत की कोठी, 28 अप्रैल से 21 मई तक बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी तरह भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 21 मई व बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 मई तक निरस्त रहेगी।