मंदसौर।  तिलस्वा घाट की खस्ता हाल सडक़ के कारण एक कार बेकाबू होकर पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी। इसमें सवार मनासा निवासी एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।जानकारी अनुसार सोहनलाल (35) पिता मांगीलाल बागरी निवासी पटेल कॉलोनी मनासा अपने परिवार के साथ रविवार को कार क्रमांक आरजे 02 सीई 6257 से तिलस्वा महादेव दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय घाट पर कार अचानक बेकाबू हो गई। पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी।राहगीरों व आसपास के लोगों ने हादसा देख दौड़ लगाई। खाई में उतरकर कार में सवार दंपती व उनके बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में कार चला रहे सोहनलाल, पत्नी उषा बाई, बच्चे निर्मल, पीयूष, गोलू घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंची। घायलों को सिंगोली अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उषा बाई की हालत गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.