शिवना शुद्धि कारण पर पातललोक द्वारा इतने शिद्दत से सवाल उठाए गए की सालो से एक ही धारा में शिवना में मिल रहे नाले ने अपना रुख बदल दिया ।

शिवना नदी की ये समस्या पुरानी है कि गन्दे नाले उसमे मिलते हैं जिससे वह प्रदूषित होती हैइसलिए यहाँ कितनी भी सफाई की जाए शिवना मैली ही रहती है
लेकिन दैनिकपातालोक की खबर का असर अब हुवा है और एक नाला शिवना में मिलने से नगरपालिका ने रोक दिया है
उम्मीद है अब दूसरे नाले भी डायवर्ट किए जाने की संभावना बढ़ गई है जो अखबार के प्रभाव को दिखाता है


अब यहां गंभीर मुद्दा ये भी है की अब प्रदूषित नाले हमारी शिवना नदी को प्रदूषित नहीं करे इसके उपर निघरानी होनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published.