
मंदसौर। । पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज कर आठ के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुवासरा पुलिस ने बताया कि रोझानी में सुखला भरने की बात को लेकर नेपालसिंह पिता नरवरसिंह, दरबारसिंह पिता नवरसिंह, रघुनाथसिंह पिता भगवानसिंह, रणजीतसिंह पिता रघुनाथसिंह और बनेसिंह पिता अर्जुनसिहं, तूफानसिंह पिता अर्जुनसिहं, कमलसिंह पिता अर्जुनसिंह, कुशालङ्क्षसंह पिता अर्जुनसिंह के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और गाली गलौज हुई। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा अन्य मामले में नाहरगढ पुलिस ने बताया कि राजेंद्र पिता मदनलाल निवासी कचनारा के साथ जीतेंद्र पिता कैलाश बागरी निवासी कचनारा ने मारपीट कर गाली गलौज की। इसी तरह से शंरकरलाल पिता प्रभूलाल निवासी कचनारा के साथ विक्रम पिता शंकरलाल निवासी कचनारा ने मारपीट कर गाली गलौज की।