भानपुरा और गांधी सागर में भी मिले मरीज
ओमिक्रॉन की इंट्री ने बढ़ाई मंदसौर में दहशत
मंदसौर। आज सुबह कोरोना रिपोर्ट में तीन और नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इस तरह से एक्टिव मरीजों की संख्या बढकऱ चौबीस हो गई है। आज मिले पॉजीटिव मरीजों मेें भानपुरा और गांधी सागर के मरीज भी है। इधर सोमवार को एक मरीज में ओमिक्रान वैरियंट की पुष्टि भी हुई है। जिसके बाद चिंताए बढ़ गई है। अब पुलिस और प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है।
जिले में तीसरी लहर की शुरूआत में पांच जनवरी को चार पाजीटिव मिलने से शुरूआत हुई थी और अब 11 जनवरी को 26 तक पहुंच गई है। मंगलार सुबह भी चार पाजीटिव मरीज मिले हैं। आज सुबह 315 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिली। जिसमें तीन मरीज पॉजीटिव मिले हैं। इस तरह से तीसरी लहर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या कुल 26 हो गई है। जिसमें रविवार सुबह तक एक्टिव मरीज 24 बचे हैं। मंगलवार को मिले मरीजों में एक जनता कॉलोनी का है। इसके अलावा एक भानपुरा और एक गांधी सागर का है। अभी तक मंदसौर में ही कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे। लेकिन अब कोरोना जिले के अन्य हिस्सों में भी पैर पसारने की तैयारी कर रहा है। वहीं एक महिला में ओमिक्रान वैरियंट की पुष्टि भी सोमवार को हुई है। इस तरह से चिंताए बढ़ गई है। इधर प्रशासन और पुलिस भी सख्ती से मॉस्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने में जुट गई है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक लोगों में जागरुकता का अभाव देखा जा रहा है।