मंदसौर। कोरोना अब जिले में कंट्रोल में है। आज सुबह भी आई रिपोर्ट में एक भी पॉजीटिव नहीं मिला है। फरवरी की शुरुआत के साथ ही मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। आधा फरवरी का महीना बीतने के बाद मंदसौर जिले में रविवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वही, 15 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। जिले में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या भी अब घटकर मात्र 91 रह गई है। यही वजह है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के अलावा सभी प्रकार की पाबंदी शासन द्वारा हटा ली गई है। आम लोग और जिले में होने वाले आयोजनों में यदि सतर्कता बरती जाए तो जल्द ही जिला कोरोना मुक्त भी हो सकता है।दरअसल कोरोना की तीसरी लहर में जनवरी के महीने में मंदसौर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई थी। वहीं, प्रतिदिन करीब सौ से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे थे। लेकिन फरवरी की शुरुआत के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है।