
जलझूलनी एकादशी पर भगवान को कराया नगर भ्रमण
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जलझूलनी एकादशी पर भगवान को नगर भ्रमण कराया। यहां अग्रवाल मोहल्ला स्थित नरसिंग, जीन वाले बालाजी मंदिर एवं टीलाखेड़ा राधाकृष्ण मंदिर से ढ़ोल-ढ़माकों के साथ भगवान को पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण कराया। जगह-जगह धर्मप्रेमियों ने भगवान की पूजा की। बाद में जल स्त्रोत ले जाकर भगवान को स्नान कराया व प्रसाद का वितरण किया।