सीतामऊ। पुलिस ने शनिवार को एक कुख्यात फरार आरोपी से 20 ग्राम अवैध स्मेक व एक पिस्टल जप्त की है वही मामले में एक आरोपी ओर फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस को तलाश है।
जानकारी अनुसार शनिवार को माउखेड़ा फंटा पर मुखबिर सूचना के आधार पर सीतामऊ पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। जिसमें एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार सलमान खान पिता आजाद खान निवासी सुरजनी की तलासी लेने पर आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मेक व एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला । सीतामऊ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 174/22 धारा 8/21,29,32(क)ख NDPS ACT व 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी सलमान द्वारा वर्ष 2012 मे अपने साथीयो के साथ मिलकर पुलिस पार्टी पर भी जानलेवा हमला किया था वही आरोपी सलमान वर्ष 2021 मे थाना खजराना इन्दौर के स्मेक के अपराध मे भी फरार चल रहा था ।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उक्त स्मेक सलमान अपने साथी आरोपी शानु उर्फ शाहनवाज पिता जमील खाँन पठान निवासी नाटाराम थाना सीतामऊ से लेकर आया था। सीतामऊ पुलिस अब फरार आरोपी शानू पिता जमील खान निवासी नाटाराम की तलाश कर रही है।

सराहनीय कार्य- निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 905 गजेन्द्र सिंह , आऱक्षक 735 श्रवण परमार , आऱक्षक 81 सुमित यादव का सराहनीय योगदान किया ।