
मंदसौर जिला के भानपुरा चंबल नदी क्षेत्र कावला जो मिनी गोवा के नाम से मशहूर है । यहां कल दोपहर राहुल नामक युवक तेज बहाव के कारण छोटा गोवा कहे जाने वाले चंबल नदी क्षेत्र में बह गया उसकी लाश आज सुबह पुलिस को बरामद हुई। राहुल वहा अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था । राहुल मलनवासा उज्जैन का निवासी था
पेशे से पुट्टी का काम करता था । ग्रामीण जन और सरपंच द्वारा भी चलाया गया था रेस्क्यू ऑपरेशन।
उल्लेखनीय है कि मिनी गोवा की सुंदरता पर्यटकों को दूर दूर से खीच लाती है परंतु यहां की सुरक्षा व्यवस्था की चूक के कारण ऐसी घटना घटी है। शासन प्रशासन द्वारा अगर यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो ऐसी कई घटनाएं हो सकती है।