| कोंग्रेस में फूटा लेटर बम,हार पर बवालमंदसौर। कांग्रेस में लेटर बम से बवाल मचा हुआ है। हाल ही में हुए चुनावों में हार के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह सवाल कांग्रेस नेता ही खड़े कर रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों द्वारा लेटर लिखकर कुछ कांग्रेसियों को निष्कासन करने संबंधित लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को यह अधिकार नहीं होने की बात कहकर पत्र के माध्यम से नोटिस जारी किया और जवाब मांगा। इसके बाद अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल को गरोठ ब्लॉक भवानीशंकर धाकड़ ने लिखा है। इसमें कई सवाल दागने के साथ ही जिलाध्यक्ष से इस्तीफा देने तक की मांग की है।कमल छाप कांग्रेसियों को किया है बाहरपत्र में धाकड़ ने कहा कि आप कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष न होकर अन्य कोई पार्टी के जिलाध्यक्ष है। मेरे द्वारा जिन 5 कमल छाप कांग्रेसियों पर कार्यवाही की गई जिन्होंने गरोठ नगर परिषद में कांग्रेस की परिषद न बने इस हेतु जी तोड़ मेहनत की है इन पांचों की कांग्रेस से अधिकृत अध्यक्ष उम्मीदवार एवं पार्षद प्रत्याशीओ द्वारा मुझे लिखित में शिकायत प्राप्त हुई है जिन्हें में कमलनाथ जी को सौप चुका हूं उसके बाद में मैने कार्यवाही की क्यो कि मुझे आप से कार्यवाही की कोई उम्मीद नही थी क्योकि पूर्व में मेरे द्वारा जनपद पंचायत चुनाव में बागी हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के निष्कासन की अनुसंशा कर आपको पत्र प्रेषित किया था परंतु आज तक आपके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई इसके पीछे क्या कहानी है यह भी मुझे बताने का कष्ट करें।चुनाव में 22 लाख के लेन-देन का उल्लेखपत्र में लिखा गया कि मंदसौर जनपद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 22 लाख रुपये के लेनदेन की खबर जिसकी पूरे जिले में चर्चा है कि इस कारण मंदसौर जनपद में कांग्रेस का उम्मीदवार तक खड़ा नही हुआ। शामगढ़ नगर परिषद में 2 पार्षद भाजपा से टूट के आये और नगर परिषद कांग्रेस की बन रही थी पर एनवक्त पर कांग्रेस के एक पार्षद ने गद्दारी की जिसे ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा पार्टी से निष्कासित किया तो क्या गलत किया ओर भैसोदा नगर परिषद में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩे वालो को जो आपके संज्ञान में है इन गद्दारो को आपके द्वारा आज तक निष्कासित क्यो नही किया गया सीतामऊ में आपके नेतृत्व में 15 में से केवल 1 पार्षद जीता मंदसौर नगर पालिका में कांग्रेस के केवल 8 पार्षद जीते जिसमे से तीन पार्षद बिक गये।आपके बेटे को करो बाहरभवानीशंकर धाकड़ ने लेटर पर कहा कि अगर आपको कार्यवाही ही करना है तो क्यो न आपके पुत्र आदित्य पाटिल से शुरुआत की जाए। जिस पर वार्ड 15 नगर पालिका मंदसौर के उम्मीदवार माजिद चौधरी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी में 40 ही पार्षद उम्मीदवारों के सामने ये कहा कि आपके पत्र द्वारा मुझे चुनाव हराया गया है तो अभी तक आपके द्वारा आपके पुत्र पर कार्यवाही क्यो नही की यह भी स्पष्ट करे।आपको इस्तीफा देना चाहिएलेटर पर कहा गया कि आपको तीन बार विधानसभा का टिकिट दिया गया और आप वर्तमान में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष है। पूरे जिले में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में आपके नेतृत्व में कांग्रेस की क्या दुर्गति हुई यह किसी से छिपी नही है उसके बावजूद आपने कितने लोगो पर कार्यवाही की जरा यह भी स्पष्ट करे। इतना सब कुछ होने बाद भी अगर आप जिला अध्यक्ष पद पर बने रहे तो इससे ज्यादा शर्म की बात क्या है आपको खुद आगे आकर इस्तीफा दे देना चाहिए था।यह गंभीर आरोप भी लगायाभवानीशंकर ने कहा कि अगर मेरे द्वारा कुछ गलत हुआ हो तो आप मुझे पर्सनली बता सकते थे में आपको जवाब देता ये बिना तारिख ओर साइन का लेटर सोशल मीडिया पर डालने की ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी ।अगर मुझसे कोई गलती हुई होगी तो मझे कमलनाथ जी ने ब्लॉक अध्यक्ष बनाया है जिस दिन वो कहेंगे में अपना इस्तीफा उसी समय दे दूंगा। आपकी कारगुजारियो से जिले का हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा एवं आक्रोष व्याप्त है। आपने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहते कांग्रेस को अपने परिवार का रोजगार का साधन बना दिया है। | |