
कहार समाज ने पुष्पवर्षा व जलसेवा कर किया शाही सवारी का भव्य स्वागत
मन्दसौर। अष्टमुखी महादेव भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ के पावन पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगरवासियों के कष्ट, दुखों को हरने निकले । भगवान की इस शाही सवारी में एक तरफ कहार भोई समाजजन महादेव का रथ खींच रहे थे वही दुसरी ओर कहार भोई समाज के मंच पर समाजसेवी और भोई समाज की मातृशक्ति भी जनता और झांकियों के लिए जल सेवा कार्य में सक्रिय रही।
इस दौरान कहार समाज के अध्यक्ष मनोहर चौहान, वरिष्ठ श्याम कहार, उपाध्यक्ष गोपाल बथमी, पूर्व सैनिक राजेश परमार, मछुवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बंटी डोडिया, पूर्व वरिष्ठ पार्षद बंसीलाल, राजू चौहान, गुरु चौहान, सुभाष इंदौर, दीपक कहार, नारी शक्ति में रूपा बाई डोडीया, निर्मला बाई परमार, पिंकी बाई बथमी, हीराबाई डोडिया, कु. अंजली, मीनाक्षी बथमी, गोलू आदि ने सेवाएं देते हुए श्री पशुपतिनाथ महादेव की रथयात्रा पर पुष्पवर्षा कर एकादशी के महासंयोग से नगर जनता की जल सेवा कर पुण्य प्राप्त किया।