अक्सर हम ये सोचते है की केसे घर में बरकत बड़े कुछ छोटी टीप फॉलो करने से हम लक्ष्मी मां को कर सकते हैं प्रसन्न, 43 दिनों के लिए सफेद तिल ( white sesame seeds) को नहाते वक्त अपने पानी में डाल ले और उसी पानी से स्नान करे , सफेद तिल मां लक्ष्मी को काफी पसंद होते हैं, ये 43 दिनों तक बिना चुके फॉलो करें रिजल्ट्स जरूर दिखेंगे।
जानकारों का मानना है कि सफेद तिल का सेवन ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस जैसी समस्या में फायदेमंद होता है। तिल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण तनाव जैसी समस्या में फायदेमंद होता है। सफेद तिल के बीज में मौजूद गामा-टेकोफॉरल जो कि एक प्रकार का विटामिन ई होता है स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। तो ये स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं।