
मंदसौर। पहले बाहरी वार्ड के उम्मीदवार को टिकीट देने के मुद्दे पर दोनों ही पार्टी के दावेदारों के नेताओं में अंदरुनी विरोध दिख रहा था। इसके बाद आम आदमी भी खुलकर सामने आया। पोस्टर तक लगा दिए गए। जिसमें बाहरी उम्मीदवार का विरोध करने की बात कहीं। अब एक और मुद्दा अनारक्षित वार्डों में अन्य वर्ग की सेंधमारी का उठा है। अनारक्षित वार्डों में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ही टिकीट दिए जाने की मांग करनी सेना ने की है। करनी सेना के अनुसार अन्य समाजजनों से भी इस मामले में चर्चा हुई है। अगर ऐसा होता है तो उस वार्ड के सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को जीताने के लिए पूरा जोर लगा दिया जाएगा। यह बात करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवप्रतापसिंह ने प्रेसवार्ता में कहीं है।