मंदसौर। कंबल बेचने के नाम पर पांच पेटी की टोपी पहनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीतमऊ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फरियादी ने एसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
मामला सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेृडी का है। फरियादी श्रवण कछावा ने बताया कि परिवार में दूर के रिश्तेदार पवन पुत्र मोहनलाल बंजारा निवासी गोपालपुरा व श्रवण पुत्र लालूराम निवासी गंगरार (राज.) के कहने पर भीलवाड़ा निवासी महेश कुमार पुत्र शत्रुघ्नसिंह बहरवानी से कंबल खरीदने के लिए बैंक खाते में अलग-अलगकिस्तों में 5.50 लाख रुपये जमा किए थे। इसके बाद भी महेश कुमार ने तय समय में कंबल नहीं भेजें। कंबल भेजने को लेकर आरोपियों से कहा तो दोनों ने भी कुछ मदद नहीं की। 11 महीने पहले सीतामऊ थाने में प्रकरण दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवक सीतामऊ थाने के बार-बार चक्कर काट रहा हैं पर न्याय नहीं मिल रहा। युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए व ठगे गए रुपये वापस दिलाए जाएं। एसपी ने सीतामऊ पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले में सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। अब एक दल भीलवाड़ा भेजा जा रहा है।