मंदसौर । जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटलार में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का पंचायत के बाहर हंगामा देखने को मिला, यहां बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष शामिल थे जो मोके घर के खाली बर्तन लेकर पंचायत के बाहर धरने पर बैठ गए, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सचिव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया जा रहा था
जानकारी के अनुसार पेयजल की समस्या को लेकर आज ग्राम पंचायत कटलार की महिलाएं, बच्चे और पुरुष पंचायत पहुंचे, जगदीश कुमावत सीताबाई गीताबाई रामी बाई सहित बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने बताया कि दस दस दिनों से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है, जबकि गांव में दो सरकारी कूवे सहीत तीन टुबवेल है बावजूद गांव में भेद भाव पुर्ण पेय जल वितरण किया जा रहा है ।