
मन्दसौर। ओसवाल लोढ़े साथ जैन समाज द्वारा आज सिद्धितप एवं मास खमण के तपस्वियों का स्वागत लोढ़े साथ समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र नलवाया के नेतृत्व में किया गया । जिसमें समाज के सरंक्षक अशोक छिंगावत,उपाध्यक्ष प्रो.बी.आर.नलवाया, सुमतिलाल मोगरा,कोषाध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, सह-सचिव कमलेश कटारिया,प्रवक्ता नवीन खिन्दावत एबी, वरिष्ठ ट्रस्टी नरेन्द्र पामेचा, विमल हड़पावत, सुनील कच्छारा, विमल पामेचा, अजय फाफरिया, विजय ओसवाल, अजीत पामेचा,नवीन छिगावत,अनिल डूंगरवाल समाज के वरिष्ठ जन भंवरलाल पामेचा, जवाहरलाल दक, डॉ एस. एम.पामेचा, अशोक लावरीवाला, सुशील तरवेचा, शरद धींग,विनोद कुदार, अनिल जैन इंजी. विनोद मेहता, सुभाष पामेचा, सुरेन्द्र पामेचा, कमल मेहता, सिद्धार्थ पामेचा, शेखर धींग, विशाल धींग, निर्विकार रातड़िया, देवेंद्र लसोड, प्रदीप नलवाया, सुरेश पामेचा, मनीष कुदार, प्रदीप कच्छारा, वल्लभ छिंगावत, जय पामेचा एवं महिला संघ अध्यक्ष श्रीमती ललिता कमल मेहता व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरिता नलवाया एवं समाज के कई बंधुवर उपस्थित थे । सभी ने तपस्वियों का स्वागत अभिनंदन कर तप की अनुमोदना की ।