मंदसौर। संघ, सौभाग्य तिलक वरिष्ठ आचार्य देवेश श्रीमद् विजय यशोभद्वसूरी जी महाराज साहब की शुभ निश्रा में सिद्धि तप की तपस्या मंदसौर नगर में पूर्णता की ओर है। इस तप में मंदसौर ओसवाल लोढेसाथ जैन समाज के भी 19 तपस्वी सम्मिलित हुए है। इन तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए ओसवाल लोढे साथ जैन समाज द्वारा तपस्वियों का बहुमान किया गया।  
समाज द्वारा तपस्वी शीला विजय बंबोरिया, पायल विकास बंबोरिया, खुशबू नीलेश बंबोरिया, आशीष रांका, सुनीता अभय नाहर, सुमन दिलीप धींग, रेखा अखिलेश धींग, मुकेश धींग, संजुला धींग, पुष्पा धींग, सरिता किर्लोस्कर सुनीता किर्लोस्क, संगीता विजय कुमार ओस्तवाल, ज्योति योगेश जैन, नीता मितेश कचोरिया, सीमा विजय रांका, कु.कुनिक पिता विजय रांका, जयंवंतिबेन अशोक पामेचा, मेघा सुनील मेहता का बहुमान ओसवाल लोढे साथ जैन समाज के संरक्षक अशोक छिंगावत, पूर्व अध्यक्ष ट्रस्टी विमल पामेचा के मार्गदर्शन में समाज के वरिष्ठ ट्रस्टी नरेंद्र पामेचा, पूर्व कोषाध्यक्ष ट्रस्टी अजय फांफरिया, विजय बंबोरिया, नवीन छिंगावत, पूर्व सचिव ट्रस्टी अनिल डूंगरवाल, अजीत पामेचा, पूर्व सह सचिव भूपेंद्र भंडारी, दिलीप मेहता, कमल मेहता, मनोज मेहता, सुनिल पामेचा द्वारा तपस्वीयों के निवास पर पहुंचकर बहुमान किया गया तथा सभी तपस्वियों की सुख साता पूछते हुए उनके तप की अनुमोदना की। उल्लेखनीय है कि सभी तपस्वियों का सिद्धी तप 1 सितम्बर को पूर्ण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.