मंदसौर। जिले में नियमों को ताक पर रखकर एंबुलेंस चल रही है। न सिर्फ एंबुलेंस नियमों को ताक पर रखकर चल रही है बल्कि इसमें तस्करी भी हो रही है। यह एक बार फिर एंबुलेंस से मिले डोडाचूरा ने प्रमाणित भी कर दिया। नारायणगढ थाने की बूढ़ा चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से डोडाचूरा जब्त किया है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस ने काचरिया चौपाटी पर घेराबंदी की। इस दौरान एक एक एंबुलेंस आरजे 27 पीए 7878 को रोककर तलाशी ली। जिसमें डेढ क्विंटल डोडाचूरा मिला। पुलिस ने बताया कि मालमे में सलमान खां निवासी बुलगढी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी एंबुलेंस से डोडाचूरा मिला था। इसके बाद भी नियमों को ताक पर रखकर दौडऩे वाली एंबुलेंस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।