
मंदसौर। ऑनलाईन कामकाज को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहीं कारण है कि अब मप्रविविकं ने भी नई व्यवस्था लागू की है। जिसमें अब घरों में बरसों की तरह आ रहा बिजली का बिल नहीं आएगा। अब ऑनलाईन बिल आएगा। इसकी राशि भी ऑनलाईन ही जमा करनी होगी।
पेपरलेस बिजली बिलों की व्यवस्था लागू करने से पहले उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को सुधारने का क्रम चल रहा है। अब तक 34 हजार उपभोक्ताओं में से करीब 8 हजार उपभोक्ताओं के नंबर सुधारे जा चुके है तो प्रचार-प्रसार के लिए जो अंतिम बिल उपभोक्ताओं के पास भेजा गया उस पर जानकारी दी गई तो पूरे शहर में प्रमुख 30 स्थानों पर फ्लैग्स व होडिंग लगाए गए है।पेपरलेस व्यवस्था को पहले जिला मुख्यालय पर लागू किया गया है। 18 अगस्त से रीडिंग लेना शुरु कंपनी ने किया है। इसमें रीडिंग के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर उपभोक्ताओं को बिल मैसेज से आएगा और दी गई लिंक पर क्लीक करने पर बिल खुलेगा और भुगतान भी वह कर सकेगा। इस पूरी व्यवस्था में अब बिजली बिल प्रिंट नहीं होगा और किसी भी उपभोक्ता के घर बिल नहीं जाएगा। किसी को चाहिए तो कंपनी दफ्तर संपर्क कर बिल ले सकता है। कंपनी का मानना है कि वर्तमान में 70 प्रतिशत लोग ऑनलाइन राशि का भुगतान करते है इस व्यवस्था में शतप्रतिशत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भुगतान करेंगे। बिल मिलने के बाद उपभोक्ता को राशि जमा कराने के लिए 10 दिन का समय मिलेगा।