मंदसौर। जिले में एक जिला एक उत्पाद में लहसुन को चयन किया गया। लेकिन लहसुन के किसानों के सामने कम भाव के कारण बड़ा संकटा खड़ा हो गया है। अब इस फसल को कैसे आगे के सालों में बुआई करें इसको लेकर अब संशय के बादल छा गए है। इनके साथ ही प्याज की बुआई करने वाले किसानों के सामने भी यही संकट है। ऐसे में कम भाव के चलते किसानों को फायदा तो दूर की बात है। उनका लागत मूल्य ही नहीं निकल रहा है। और आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।जानकारी के अनुसार मंदसौर कृषि उपज मंडी में उज्जैन जिले से लेकर राजस्थान के झालावाड़ जिले के किसान भी अपनी उपज लेकर आते है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उपज के अच्छे भाव मिलते है। लेकिन लहसुन और प्याज के किसानों को उपज लाना भी भारी पड़ रहा है।