
एक घंटे की श्रृंगार प्रतियोगिता में अंशुल भाटिया ने उज्जैन में प्रथम स्थान प्राप्त कर रतलाम शहर का नाम रोशन किया रतलाम जिले में पहली बार छोटी उम्र एक 14 साल के बालक अंशुल भाटिया ने उज्जैन में जाकर के एक घंटे की श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना नाम अपने माता-पिता का नाम व रतलाम का और इंप्रेशन मेक अप स्टुडियो का नाम रोशन किया।माता पिता को देखकर इस बालक ने यह हुनर सिखा।बचपन से ही 10 साल की उम्र से पढ़ाई के साथ साथ माता पिता के व्यवसाय में मदद करता है । मित्र मंडल ने व परिवार जनो ने आगामी जीवन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।