
निम्बाहेड़ा। समीपवर्ती मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले के निवासी एक युवक का मोबाइल यात्रा के दौरान निम्बाहेड़ा बस स्टैंड क्षेत्र पर गिर गया, जो बाद में निम्बाहेड़ा यातायात पुलिस होमगार्ड राजेश खटीक को मिला, जिन्होंने उक्त मोबाईल को सही हकदार को सौंप कर ईमानदारी का परिचय दिया।
होमगार्ड राजेश खटीक ने बताया कि मन्दसौर जिले के अरनिया जटिया ग्राम निवासी नवीन नागर बस के द्वारा रविवार को उदयपुर की ओर यात्रा कर रहा था, इसी दौरान उसका करीब 20 हजार रुपये का ओप्पो कम्पनी का मोबाइल परशुराम सर्कल पर लावारिस हालात में मिला। इस पर सोमवार को उक्त मोबाइल मालिक से वार्ता कर मोबाइल के बारे में जानकारी लेकर उसे लौटा दिया। मोबाइल मालिक नवीन नागर ने होमगार्ड राजेश खटीक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Attachments area