
सन स्टोन को एक्शन स्टोन भी कहा जाता है क्योंकि यह तेजी से एक्टिवेट होता है यह मणिपुर चक्र पर काम करता है जो नाभि के ठीक पीछे होता है
यदि हमें कोई बड़ा ऐक्शन अचानक करना पड़ जाए या बच्चों को परीक्षा के पहले या झूले के नीचे आते समय पेट मे जहाँ हलचल होती है वो मणिपुर चक्र ही है जब आपको तीव्र कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा तीव्र एक्शन लेने की जरूरत होती है तब यह स्टोन जबरदस्त काम करता है यह आपको एक्शन के ठीक समय ऊर्जा और उत्साह से भर देता है यह आत्म सम्मान का संचार भी करता है जो अभिमान या घमंड से ठीक उलट एक सकारात्मक भाव है
यह नाभि के पीछे स्थित अंगों को जैसे लीवर, पेनक्रियाज, डायजेस्टिव सिस्टम को अग्नि प्रदान करता है जैसे जठर अग्नि भोजन के पाचन के लिए जरूरी ताप प्रदान करती है वैसे ही सन स्टोन पेट मे सभी अंगों को स्वस्थ रखने की ताकत रखता है
सन स्टोन को ऐसे करें एक्टिवेट
सम्भव हो तो सूर्योदय के समय बैठ जाएं क्योंकि यह उस समय जल्द एक्टिवेट होगा
सनस्टोन को हाथ मे लेकर आज्ञा चक्र याने जहां बिंदी लगाते हैं वहां सामने रखें कुछ देर आंखे बंद कर सन स्टोन को फील करें फिर दोनों हाथ गोदी में रखकर बैठ जाएं और सूर्य की ऊर्जा को अपने शरीर मन और आत्मा में फैलते हुए महसूस करें साथ ही सनस्टोन को ध्यान में रखते हुए यह भी महसूस करें कि सूर्य की ऊर्जा ने आपके पूरे शरीर आत्मा और मन को सराबोर कर दिया है तथा वह आपकी सभी नकारात्मक चीजों को बाहर निकाल रही है जैसे कोई बीमारी यदि पेट में है तो उस बीमारी को ऊर्जा अपने साथ लेकर बाहर जा रही है यह बेहद सक्रिय ध्यान है और अगर इसे आप तन्मयता से करेंगे तो बहुत जल्द और बहुत तेजी से इफेक्टिव होगा और आपके शरीर के समस्त अंगों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन और आत्मा को भी ऊर्जा और प्रसन्नता से भर देगा
यह ध्यान आपके शरीर को गर्मी से भर देता है इसलिए ध्यान से उठने के बाद कुछ कदम चलें और एक गिलास पानी पिए तभी नॉर्मल कार्य में लगे
यदि आप जीवन में उत्साह उमंग कॉन्फिडेंस ऊर्जा पर लगातार एक्शन चाहते हैं तो सनस्टोन आपकी मदद कर सकता है सनस्टोन या किसी भी तरह के क्रिस्टल की सारी जानकारी के लिए मेल भी कर सकते हैं