
नाहरगढ– फसलो को आज पानी की बडी आवश्यकता है। इन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिए उज्जैनी का आयोजन गांव-गांव हो रहे है । बारिश की खेंच को देखते हुए आमजन व किसान उज्जैनी का आयोजन करते है ।
इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए आज खजुरी गौड़ के समस्त ग्रामवासीयों द्वारा उज्जैनी मनाई गई।जय हो इंद्र देव की । इन्द्र देव को भोग लगाकर उने याद किया गया।