
नीमच, 5 अगस्त । आज 5 अगस्त को सांयकाल 5 बजे से पेट्रोल पम्प रेलवे अंडर ब्रिज से बघाना क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता के लिए तिरंगा पदयात्रा निकाली जावेंगी जो बघाना के सभी प्रमुख मार्गो से निकलेंगी।
इस तिरँगा यात्रा का मुख्य उदेश्य भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “हर घर तिरंगा अभियान ” के लिए आम जन में जागरूकता उत्पन्न करना है। यह सर्वविदित है की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक “हर घर तिरंगा अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। आप के वार्ड क्रमांक 36 एवं 40 के वार्ड अध्यक्ष क्रमश अनिल पिपलादिया एवं सुलताना बी ने सभी आम नागरिको से भी निवेदन किया है की उक्त तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता दर्ज करवाकर आजादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान दे।