रतलाम। आज दिनांक 28 जुलाई 2022 गुरुवार को इनरव्हील क्लब ऑफ रतलाम सिल्वर के द्वारा रतलाम शहर के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण किया गया । इसमें रामबाग ,कस्तूरबा नगर, ईसरथुनी  आदि स्थानों पर वृक्ष के पौधे लगाए गए। जिसमें बड़ ,पीपल, नीम व औषधिय पौधे भी सम्मिलित थे । इस अवसर पर अध्यक्ष कल्पना जैन, सचिव मधु जैन, फाउंडर प्रेसिडेंट सरोज जैन, ज्योति चौधरी ,नीता शर्मा खुशबू लोढ़ा,उषा भंडारी , बीना झामर , लतागादिया, बीना कोठारी जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.