
मन्दसौर। डी.पी.टी./टी.डी. टीकाकरण अभियान के तहत इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा कबीर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिये कैंप आयोजित कर 5 व 10 साल के बच्चों का टीकाकरण कराया गया।
क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण मनुष्यों को होने वाले तीन संक्रामक रोगों डिप्थीरिया, काली खांसी और टिटनेस से बचाव के लिये लगाये गये। ये तीनों बैक्टीरिया से होने वाली गंभीर बीमारियाँ हैं। डिप्थीरिया और पर्टुसिस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती हैं, जबकि टिटनेस कट और घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। टीकाकरण से बच्चों को उक्त बीमारियों से बचाव होगा।
टीकाकरण के लिये आये स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को टीका लगने के बाद क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए उसके बारे में भी जानकारी दी।