Wednesday, April 23, 2025
HomeNEWSइंदौर: होली पर वकील से मारपीट के विरोध में वकीलों का हाईकोर्ट...

इंदौर: होली पर वकील से मारपीट के विरोध में वकीलों का हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम, पुलिस बर्बरता पर उठे सवाल INDORE LAWYERS PROTEST

इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र (Pardeshipura Police Station) में होली खेलने के दौरान एक वकील (Lawyer) के साथ हुई मारपीट और पुलिस द्वारा उसके खिलाफ मामला दर्ज करने से नाराज वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट चौराहे (High Court Square, Indore) पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

वकीलों का गुस्सा फूटा, हाईकोर्ट चौराहे पर जाम

घटना के बाद गुस्साए वकीलों (Indore Lawyers Protest) ने हाईकोर्ट चौराहे पर जाम (Lawyers Road Block at High Court Square) लगा दिया, जिससे पूरे इलाके में यातायात प्रभावित हो गया। चक्काजाम के दौरान कुछ वकीलों ने वहां से गुजर रहे लोगों के साथ भी मारपीट की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस और वकीलों में झड़प, थाना प्रभारी से झूमाझटकी

प्रदर्शन के दौरान तुकोगंज थाना प्रभारी (Tukoganj TI Jitendra Singh Yadav) के ड्राइवर (Driver) को वकीलों ने नशे में होने का आरोप लगाकर पीट दिया। इतना ही नहीं, वकीलों ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव से भी झूमाझटकी की, जिससे मामला और बिगड़ गया।

पुलिस बर्बरता पर उठे सवाल, कानून व्यवस्था पर बहस

घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ वकीलों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। वकीलों का आरोप है कि पुलिस का रवैया लगातार क्रूर होता जा रहा है (Police Brutality in Indore) और बेवजह आम नागरिकों और पेशेवरों को निशाना बनाया जा रहा है।

पुलिस और वकीलों के बीच बढ़ता टकराव

यह घटना मध्य प्रदेश में बढ़ती पुलिस बर्बरता (Police Brutality in Madhya Pradesh) को दर्शाती है। हाल के दिनों में, कई मामलों में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page