जिला प्रशासन ने चिन्हित आरोपियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की

इंदौर में बुधवार देर रात भाजपा के पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष उदल सिंह ठाकुर के बेटे सुजीत की हत्या कर दी गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। उन्होंने मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए। किशनगंज के पिगडंबर में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन ने चिन्हित आरोपियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीएम पवन जैन और बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद है।