
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला जिला सभा के तत्वाधान में आज आशापुरा माता मंदिर टेलीफोन नगर के प्रांगण में भव्य रास गरबे का आयोजन किया गया।संस्था की अध्यक्षा श्रीमती आशा रानी उपाध्याय ने बताया कि प्रांतीय महासभा के दिशानुसार जिला सभा रतलाम द्वारा सवर्प्रथम कन्याओं का विधि विधान से समाज की महिलाओं द्वारा पूजन किया गया।उसके पश्चात समाज की महिलाओं,नवयुवतियों एवम कन्याओं द्वारा रास गरबा किया गया।रास गरबे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अध्यक्ष श्रीमती आशा रानी उपाध्याय एवं महामंत्री श्रीमती जया शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।