
पत्नी सुबह चाय के लिए उठाने गईं तो फंदे पर लटका पाया
मंदसौर। रतलाम स्थित डीआरपी लाइन के पुलिस क्वार्टर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। 50 वर्षीय आरक्षक कोदार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एसपी ऑफिस में पदस्थ थे और पिछले चार दिनों से अवकाश पर थे।
परिजनों ने बताया कि कोदार सिंह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका इलाज इंदौर और अहमदाबाद में चल रहा था। डॉक्टरों ने बीमारी को लास्ट स्टेज का बताया था। गुरुवार शाम ही वे इंदौर से लौटे थे।
शुक्रवार सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें चाय के लिए उठाने गईं, तो वे फंदे पर लटके मिले। सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया और मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कोदार सिंह बीमारी से अत्यधिक निराश हो गए थे और इसी मानसिक तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया।




