नीमच ,4 अगस्त । भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान की आम जन में जागरूकता का संचार करने के उद्देश्य से छावनी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने पदयात्रा कर तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा नीमच छावनी क्षेत्र में सुभाष वाटिका से प्रारम्भ होकर बारादरी , नया बाजार , घंटाघर , जाजू बिल्डिंग , भोलाराम कम्पाउंड , मूलचंद मार्ग , यादव मंडी , ठाकर बाप्पा गली , खारीकुवा क्षेत्र , चूड़ी गली हुए लोहा मंडी पर संपन्न हुई।
आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया की हमने सभी नागरिको से हाथ जोड़कर निवेदन किया की आने वाली 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने अपने घरो एवं संस्थानों पर तिरंगा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। पदयात्रा के दौरान जगह जगह चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर आम जन को जागरूक कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान भी किया। इस दौरान विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ऊँचा रहे झंडा हमारा ,आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है हर घर तिरंगा फहराना है …. भारत माता की जय …… इंकलाब जिंदाबाद, वन्दे मातरम , जैसे देशभक्ति के नारे लगाकर नागरिको को हर घर तिरंगा लगाने के लिए निवेदन किया। तिरंगा यात्रा के दौरान सभी साथियो ने तिरंगा अपने अपने हाथो में लेकर देशभक्ति की भावना का संचार किया।
तिरंगा यात्रा में आप के वार्ड नंबर 19 के वार्ड अध्यक्ष शबनम बी , सुरेश चंद शर्मा , लविश कनोजिया , जतिन राजोरा , मधुबाला राजोरा , राजिंदर कौर , बालचंद वर्मा , अनिल पिपलादिया , लक्ष्मीनारायण तोतला , अश्विन बंसल , सादिक कुरैशी एवं अन्य आमजन एवं नन्हे बच्चे भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.