मंदसौर। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि अमजद पिता मोहम्मदखां निवासी इंदिरा कॉलोनी ने पुरानी रंजिश को लेकर फिरोज खां पठान निवासी इंदिरा कॉलोनी पर चाकू से हमला किया। घायल इमरान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने फिरोज के भाई अनवर की रिपोर्ट पर अमजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।