
मंदसौर । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा गौरतलब है की संघ कई वर्षों से राजधानी समेत जिला स्तर पर प्रदर्शन करता है रहा है इसके बावजूद अब तक लंबित मांगों का निराकरण नहीं किया गया है। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन लागू करना, समयमान वेतनमान देना, पदोन्नति करना, अनुकंपा नियुक्ति , ग्रेजुटीं आदि लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण करना है।
*इस आंदोलन से पहले रविवार को प्रदेश के सभी विकासखंडों में संगठन की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज मंदसौर ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । इसमें संघ द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। चार सितंबर को राजधानी सहित प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा रैली भी निकाली जाएगी। इस दौरान जिलास्तर पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टरों को सौंपे जाएंगे। इस बार बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह कछावा,प्रदेश सह सचिव दसरथ गेहलोत, सम्भागीय प्रवक्ता विकास त्रिवेदी,ब्लॉक अध्यक्ष श्री आंनद आंजना, जिला कोषाध्यक्ष श्री अम्बालाल धनगर, जिला सचिव महेश चौहान ने सम्बोधित किया,इस अवसर पर सुनील गोयल ब्लॉक उपाध्यक्ष,श्री देवकिशन जाटव जिला सह संघठन मंत्री, कारूलाल तंवर, मनोहर देवड़ा, प्रफुल पालरिया,सुभाष गर्ग, निर्मला मेघवाल, अजय पाल सिंह परिहार, भागीरथ रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष श्री अम्बालाल धनगर ने किया और आभार ब्लॉक अध्यक्ष आनंद आंजना ने माना।