
नीमच। 13 अगस्त / आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसके तहत आज 13 अगस्त को प्रातः सीआरपीएफ रोड स्थित रविंद्रनाथ टैगोर , सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज लगाया ।
इस अवसर पर नीमच विधायक श्री परिहार ने कहा कि, हमारा देश रविंद्र नाथ टैगोर सुभाष चंद्र बोस, लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल, राजगुरु,सुखदेव एवं भगत सिंह जैसे अनेकों अनेक ज्ञात एवं अज्ञात महापुरुषों के संघर्ष एवं बलिदान की बदौलत आजाद हुआ है। यह आजादी हमें खून देकर बड़ी मुश्किलों से प्राप्त हुई है इसे हमें बहुत संजोकर और संभाल कर रखना है जिन महापुरुषों ने देश को आजाद करवाया हम आज उन्हें याद कर अपनी पुष्पांजलि दे रहे हैं । मैं समस्त नगर वासियों से अपील करता हूं कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी नागरिक अपने संस्थान व घरों पर तिरंगा फहराए व इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
यंहा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा द्वारा भी अपना उदबोधन दिया एवं हर नागरिक को तिरंगा फहराने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार, नगरपालिका उपाध्यक्ष रंजना करण सिंह परमाल, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मोहन, नंबर वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद शारदा दीपक पाटनी, सत्यनारायण गोयल, प्रदेश कार्यसमिति महेंद्र भटनागर, आदित्य जी मालू, पार्षद गण वंदना खंडेलवाल, किरण शर्मा, राजेश लालवानी, कमल शर्मा, राकेश कीलोरिया, वीरेंद्र पाटीदार, अशोक जोशी,पूर्व पार्षद विनीत पाटनी,
फंटा चौधरी, विनोद हुडा, बंटी हुडा, राम गोपाल पाराशर, बृजेश नीमा, लोकेश चांगल, समीप चौधरी, सतपाल छाबड़ा दीपक बंसल, मनोज माहेश्वरी, संजय कोठारी, गौरव चोपड़ा, सुनीता बंसल, संजय डांगी, राजू कासमा, दीपक पाटनी, राजमल पाटनी, गिरिराज सोनी,संश्रय शर्मा, संतोष खंडेलवाल, पंकज लासोड, संजय कोठारी, सहित भाजपा जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।