
खेड़ा-टकरावद, आक्या बीका-मगराना और ढाणी-भेरूजी सड़क का शुभारंभ, टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट भी बांटे
मंदसौर जिले के ग्राम आक्या बीका में ग्रामीण अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने गोशाला परिसर में कुल 9 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन ग्रामीण सड़कों का विधिवत भूमिपूजन किया।
इन सड़कों में खेड़ा से टकरावद (3.02 करोड़ रुपये), आक्या बीका से मगराना (3.83 करोड़ रुपये) और ढाणी से भेरूजी (2.38 करोड़ रुपये) सड़क शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने टीबी रोगियों को फूड बॉस्केट वितरित कर सरकार की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।
सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि वर्तमान समय सड़क विकास का स्वर्णिम काल है। मजबूत सड़क नेटवर्क से गांव-गांव तक आवागमन आसान हुआ है। उन्होंने बताया कि मल्हारगढ़ क्षेत्र में अब तक लगभग 250 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है, जो सरकार की विकासोन्मुखी सोच का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि गांधी सागर परियोजना का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है और आगामी एक वर्ष में किसानों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सरकार की योजनाएं किसानों, महिलाओं और गरीब वर्ग तक सीधे पहुंच रही हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि कृषि, उद्योग, व्यापार और सेवा क्षेत्रों को गति देने का माध्यम हैं। अच्छी सड़कों से किसान समय पर अपनी उपज मंडी तक पहुंचा पाते हैं, उद्योगों को परिवहन में सहूलियत मिलती है और निवेश व रोजगार के नए अवसर बनते हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, मदनलाल राठौर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





