अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सेवानिवृत्त होकर आए सैनिक का सम्मान किया(latest news in hindi danik patallok mandsaur)
मन्दसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर भारतीय सेना में 22 वर्ष मातृभूमि की रक्षा कर सेवानिवृत्त होकर आए सैनिक नायक ईश्वरलाल धाकड़ का नया बस स्टैंड भानपुरा पर साफा पहनाकर व पुष्पमाला भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के मार्गदर्शक अनेकसिंह राठौड़, तहसील प्रभारी दिलीप धनगर, तहसील सहप्रभारी विजय कच्छावा, राजकुमार माली, ओंकारलाल, अशोक माली, तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे।