
मंदसौर। पुलिस ने अलग अलग जगहों से वअैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। दलौदा पुलिस ने बताया कि गुल मोहम्मद पिता फकीर मोहम्मद निवासी दलौदा को एलची रोड से सित्तर क्वाटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गांधी सागर पुलिस ने बताया कि अजय पिता प्रभूलाल निवासी गांधी सागर तीन को दस लीटर शराब के साथ गांधी सागर तीन से पकड़ा गया है।