
मंदसौर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि रामनिवास पिता सीताराम जटिया निवासी चल्दू को तीन लीटर शराब के साथ इंदिरा कॉलोनी से पकड़ा है। अफजलपुर पुलिस ने बताया कि गुर्जर बर्डिा पलवई फंटा से राजू पिता बद्रीलाल निवासी पलवई को पकड़ा है। इससे बारह क्वाटर देशी शराब, बारह क्वाटर देशी दुबारा, एक बोटल रायल स्टेज और तीन बियर जब्त की गई है। पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि अर्जुनसिंह पिता मदनसिंह निवासी पलेवना को 16 क्वाटर शराब के साथ पलेवना से पकड़ा है। मल्हारगढ पुलिस ने बताया कि दलपतसिंह पिता डुंगरसिंह निवासी आकली को 16 क्वाटर शराब के साथ मल्हारगढ से पकड़ा है।