
मंदसौर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। नाहरगढ पुलिस ने बताया कि बाइक सवार संजय पिता कैलाश निवासी शक्करखेडी को बीस ीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। शामगढ पुलिस ने बताया कि बारह क्वाटर शराब के साथ उंकार पिता देवीलाल निवासी शंकरियाखेडी को गांव से ही गिरफ्तार किया गया है। शामगढ पुलिस ने बताया कि बालुसिंह पिता इंदरसिंह निवासी निपानिया को साठ लीटर शराब के साथ मेलखेडा बसई रोड निपानिया ग्रिड के पास से पकडा है।