मंदसौर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पांच लीटर शराब के साथ राहुल पिता शंकरलाल निवासी शुक्ला चौक को बाफना मार्केट रोड से गिरफ्तार किया है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि पांच लीटर शराब के साथ अमृतराम पिता भैराजी निवासी मुल्तानपुरा को रलायता फंटा से गिरफ्तार किया है। इसी तरह से खजूरी बडायला से रतनलाल पिता रामलाल निवासी खजूरी बडायला को चार लीटर शराब के साथ पकड़ा है। पांच लीटर शराब के साथ पानपुर दमदम रोड से बगदीराम पिता गौतम अहिरवार निवासी दमदम को नई आबादी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दलौदा पुलिस ने बताया कि रंगलाल पिता कचरुलाल निवासी कचनारा को पांच लीटर शराब के साथ दलौदा से गिरफ्तार किया है। पांच लीटर शराब के साथ ही देवीलाल पिता दशरथ सूर्यवंशी निवासी राकोदा को गांव से ही पकड़ा है। अफजलपुर पुलिस ने बताया कि निखलेश पिता नारायण डांगी निवासी लामगरा को गांव में स्थित सरकारी स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया है। दो लीटर शराब के साथ सीतामऊ पुलिस ने भुवानगढ से उमरावसिंह पिता रघुसिंह निवासी सेदरामाता को गांव से पकड़ा है। छह लीअर शराब के साथ कारुलाल पिता रामचंद्र निवासी रुनिजा को देवपुरा फंटा से गिरफ्तार किया है।