मंदसौर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि गल्लाराम पिता रामाजी दायमा निवासी डोडिया मीणा को पैसठ लीटर शराब के साथ गांव से ही गिरफ्तार किया है। दस लीटर शराब के साथ अमरसिंह पिता भैरुलाल निवासी डिगांव माली को अफजलपुर पुलिस ने डिगांव माली से पकड़ा है। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि गोविंदसिहं निवासी लावरी के घर के पास दबिश दी। जहां गोविंदसिंह शराब बेच रहा था। पुलिस को देख वह फरार हो गया। पुलिस ने यहां से पैतालिस क्वाटर शराब जब्त की है।