मंदसौर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। नई आबादी पुलिस ने बताया कि हेमाबाई पति रवि निवासी उदपुरा को चार लीटर शराब के साथ गांव से ही गिरफ्तार किया है। इसी तरह से पायलबाई पति अरुण चौहान निवासी उदपुरा को चार लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। दलौदा पुलिस ने बताया कि नितेश पिता मुन्नालाल निवासी मोरखेडा को पांच लीटर शराब के साथ गांव से गिरफ्तार किया गया है।नाहरगढ पुलिस ने बताया कि नागीनबाई पति मुकेश निवासी जग्गाखेडी को पांच लीटर शराब के साथ गांव के बस स्टैंड से पकड़ाहै। खजूरी आंजना से अफजलपुर पुलिस ने राहुल पिता बालाराम निवासी खजूरी आंजना को गिरफ्तार किया है। तीन लीटर शराब के साथ जगदीश पिता बालाराम निवासी सुवासरा को देवरिा विजय फंटा से सुवासरा पुलिस ने पकड़ा है। चार लीटर शराब के साथ चंबल तिराहा से भानपुरा पुलिस ने विनोद पिता रामलाल गुर्जर निवासी प्रेमपुरिया को पकड़ा है।