जेसीबी-टैक्टर ट्रॉली जब्त, चार पर केस दर्ज

मंदसौर। अवैध रेत खनन के मामले में सुवासरा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ जेसीबी जब्त की है। मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुवासरा पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर सोमली नदी गांव आसपुरा में दबिश दी गई। यहां से पुलिस ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि मामले में राकेश पिता बालचंद निवासी पंच पहाड भवानी मंडी, राधेश्याम पिता बगदीराम निवासी कयामपुर सीतामऊ, प्रतापसिंह पिता राधुसिंह निवासी पारसी, नेपालसिंह पिता उमरावसिंह निवासी आसपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है।