
मंदसौर। अवैध खनन के खिलाफ दलौदा पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमें एक ट्रॉली को जब्त किया गया है। दलौदा पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर सवेरा ढाबा के सामने सोनगिरी में दबिश दी गई। यहंा से ट्रैक्टर ट्रॉली एमपी १४ एडी ७७३५ को अवैध खनन के मामले में जब्त किया गया। वहीं आरोपी खुर्शीद पिता ईस्माइल और फिरोज पिता मम्मु खान निवासी खिलचीपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।