मंदसौर। कोतवाली पुलिस ने नाका नंबर दस से तीन सौ ग्राम अल्फाजोलम जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। वहीं दो की तलाश की जा रही है। कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि सूचना मिलने पर प्रतापगढ रोड स्थित नाका नंबर दस पर दबिश दी गई। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक की तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास अल्फाजोलम मिला। आरोपी ने अपना नाम अजय पिता रामा रजक निवासी शंतीनगर कॉलोनी शिवपुरी बताया है। अमित सोनी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में काल्याखेड़ी निवासी कासम और शिवपुरी निवासी किसी मास्टरजी का नाम सामने आया है। जिनके बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस निकाल रही है। इन दोनों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।