मंदसौर। अलग-अलग जगह पर लापता युवक युवतियों के शव मिले हैं। पहला मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां मगराना का राधेश्याम सूर्यवंशी करीब 1 सप्ताह से लापता था। आज घर गरनई मगराना मार्ग पर एक शव कुएं में तैरता हुआ नजर आया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त राधेश्याम के रूप में की गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। दूसरा मामला अफजलपुर थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम चिकलाना में 16 वर्ष नाबालिक तीन-चार दिन से लापता थी। जिसका शव गांव के ही एक कुएं में मिला है इस मामले में जांच कर रही है।