मंदसौर। अभिनंदन नगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जिला महिला कांग्रेस द्वारा कीर्तन आंदोलन कर जन प्रतिनिधियों एवम प्रशासन को चेतावनी दी है कि जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें नहीं तो फिर जंगी आंदोलन होगा।
उपरोक्त बात जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती ने भव्य कीर्तन आंदोलन का आयोजन करते हुए बताया कि संजीत रोड ओवर ब्रीज़, मिड इंडिया अंडर ब्रीज़ का आवागमन बन्द है। ऊपर से गीता भवन अभिनंदन मुख्य मार्ग को जिस पर 50 हजार लोगों का आना जाना रहता है रोड पूरा खोद दिया गया, यहां तक कि गलियों को भी पेयजल पाइप लाइन के बहाने पूरा खोद दिया, जन प्रतिनिधयों एवम प्रशासन की अदूरदर्शिता से क्षेत्र में आवागमन बाधित होने से एक्सीडेंट ओर जाम लगने की समस्या हो गई। इसी क्षेत्र में दो तीन वर्षों से आपराधिक गतिविधियां भी काफी बढ़ गई आये दिन हत्या, चोरियां, चेन स्नेचिंग, शराब व सट्टा जुआ आम बात हो गई, पुलिस प्रशासन से मांग है कि यहां एक पुलिस चौकी की स्थापना की जाये। सड़क व पेयजल पाइप का काम शीघ्र पूर्ण कर मुख्य मार्ग को सुगम बनाया जाये। 20 दिन का समय है, शीघ्र कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो फिर बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सरोजसिंह सिसोदिया, अनिता भदौरिया, पिंकी सोनी, इष्टा भाचावत, रेखा रातडिय़ा, सुनीता बंडी, संध्या जैन, अनिता कोरी, प्रदेश सचिव राखी सत्रावला नम्रता, उर्मिला गुर्जर, मधु सालवी, सोनिया जैन, अंचल छाजेड़, इंद्रा संचेती, श्रेया तुगनावत, दिव्या जैन, बरखा राठौर, मंजुला लोढा, सुधा जैन, सुशीला दायमा, मंजू चौहान, अंकिता नकुम, बालकुंवर सोनी, उषा जिंदल, राधा सुनार्थी, सुनीता गुप्ता, मेघा गौड़, बिंदिया मारू, शकुंतला जाटव, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष दीपकसिंह चौहान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय लोढा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर, आदित्य पाटिल, अनिता खटोड़, दिव्या खटोड़, मंडलम अध्यक्ष अजय सोनी, महेश गुप्ता, कमलेश सोनी लाला, मुकेश चनाल, दशरथ राठौर, अंकित जैन, आदर्श जोशी, अम्बालाल हिंगोरिया, सोनू यादव, श्रीद पांडे, विजयसिंह सिसोदिया, रमेश सिंगार, शैलेन्द्र जोशी, फैज़ान खान आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती ने किया व आभार प्रदेश सचिव सरोजसिंह सिसोदिया ने व्यक्त किया।