मंदसौर। एक धोखाधडी का मामला सामने आया है। जिसमें धोखबाजी करते हुए आरोपी ने शेयर अपने नाम पर ट्रंासफर करवा लिए। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि वेदात पिता गौतम कुमार गनेड़ीवााल निवासी मंदसौर के दादाजी व्यंकटेश के नाम पर 940 डालमिया सीमेंट के शेयर थे। तारादेवी बूबना पति ज्योति कुमार बूबना निवासी मुंबई ने धोखेबाजी करते हुए शेयर अपने नाम पर धोखे से ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया है।